क्षेत्रीय रहवासी नीलिमा दाहिया के घर पहुंचकर देखी पानी की गणवत्ता
कटनी (29 अप्रैल)- ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ रोजाना नगर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार की प्रातः को कलेक्टर श्री मिश्रा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों तथा निगम के अधिकारियों के साथ एनकेजे बजरंग कॉलोनी पहुंचे। जहां पैदल भ्रमण कर क्षेत्र के रहवासियों से संवाद कर पेयजल आपूर्ति के संबंध मे जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्थानीय निवासी नीलिमा दाहिया से चर्चा की और पानी की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। नगर निगम द्वारा पानी सप्लाई के समय, गुणवता की जानकारी देते हुये श्रीमति दाहिया ने बताया कि विगत दो दिवस से पानी के कलर में कुछ बदलाव आया है। जिसपर पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा नीलिमा दहिया के यहां सप्लाई किये गए पानी में सफेद कलर होनें की जानकारी चाही गई। जिसपर जल प्रदाय विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया कि ग्रीष्म ऋतु में वाटर लेवल डाउन हो जाने के कारण पानी में छुई का कलर आने लगता है। जिसपर कलेक्टर श्री मिश्रा नें क्षेत्र मे सप्लाई किये जाने वाले पानी का एल.ई.डी एवं मर्करी टेक्स कराते हुए समस्या का निराकरण करनें के निर्देश दिये।
कॉलोनी के भ्रमण के दौरान कॉलोनी के भूस्वामित्व की जानकारी ली। उन्होने कॉलोनी को आदर्श कॉलानी के रूप में विकसित करने, कॉलोनी में जलापूर्ति के लिये माईक्रो प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश संबंधितों को दिये। बजरंग घाट के निरीक्षण के दौरान आस पास से सटे क्षेत्रों की जानकारी कलेक्टर ने ली। श्री मिश्रा ने नदी की सफाई कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे नदी पुर्नजीवन प्रोजेक्ट की तर्ज पर कैचमेंट एरिया में प्रयास किये जाने, भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए भूजल स्तर की बढोत्तरी के लिये स्टॉपडैम का निर्माण कराने तथा आसपास के पानी के सोर्स तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान संबंधितों को दिये। बजरंग कॉलोनी के कुल रहवासियों की संख्या की जानकारी लेते हुये कलेक्टर ने ग्रे वाटर का पुनः उपयोग करने के लिये प्रोजेक्ट तैयार करने के लिये विभागीय अमले को निर्देशित किया। साथ ही मुक्तिधाम के पास स्थित तालाब के संबंध मे भूस्वामित्व की जानकारी लेते हुए तालाब के आसपस सफाई कराने और पानी के सोर्स तैयार करने के लिये भी निर्देशित किया।
फायर आफिस को करें व्यवस्थित - कलेक्टर श्री मिश्रा
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार की प्रातः शहरी क्षेत्र के भ्रमण के के पूर्व सिविल लाईन स्थित फायर आफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान फायर कार्यालय को शहर के मध्य ही होने की बात कलेक्टर ने कही। वहीं स्थल से पुराने खडे वाहनो एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री को अलग कराकर कार्यालय को व्यवस्थित करने, कक्ष की मरम्मत कराकर कक्ष को व्यवस्थित करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से नियमानुसार बाउन्ड्रीवाल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये।
Please do not enter any spam link in the comment box.