एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय
सांचेत कस्बा सांचेत में स्तिथ नव निर्मित हरि प्यारे बेयरहाउस पर सोमवार को पंडित वृजमोहन चौबे और पंडित अरुण कुमार शास्त्री द्वारा तोल कांटे की पूजन कर हरि प्यारे बेयरहाउस पर तुलाई का श्री गणेश हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती महानिर्माणि अखाड़ा 1008 के महन्त पहलाद गिरी दुर्गा मठ सांचेत उपस्थित रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा सुनील यादव संतोष बघेल आदि उपस्तिथ रहे जिसके प्रबन्धक और केंद्र प्रभारी देवेंद्र बघेल प्रवेश शर्मा बसंत सेन को बनाया गया है।प्रवेश शर्मा ने बताया कि इस बर्ष दो हजार पन्द्रह रु समर्थन मूल्य पर गेहू की तुलाई की जा रही है और इस वर्ष किसानों को किसी तरह की कोई समस्या ना इसके लिए पूरी व्यबस्था की गई है किसानों के लिए बैठने के लिए छाब की ओर पीने के लिए शीतल जल की पुण्यता व्यबस्था बेयरहाऊस के मालिक नर्मदा प्रसाद शर्मा द्वारा की गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.