पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करेंगा खेल विभाग वीर सावरकर स्टेडियम को स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जायेगा
Type Here to Get Search Results !

पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करेंगा खेल विभाग वीर सावरकर स्टेडियम को स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जायेगा


 
कलेक्टर की अध्यक्षता में खेल और युवा कल्याण विभाग की बैठक आयोजित

  श्योपुर-
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में उर्तीण होने वाले अभ्यर्थियों को खेल विभाग के माध्यम से फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराये जाने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें तथा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जायें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, खेल अधिकारी श्री अरूण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि शासन की मंशानुरूप ऐसे पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिन्होने आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा उर्तीण कर ली है, उन्हें फिजिकल टेस्ट की तैयारी खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कराई जायें। जिससे युवा अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे। राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग की सहमति के बाद ऐसे युवाओं की सहायता के लिए अभ्यास की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
जिला खेल अधिकारी श्री अरूण सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस विभाग में आरक्षक की भर्ती के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। अगले चरण में युवाओं को फिजिकल टेस्ट देना होगा। अधिकांश अभ्यर्थी खेल विधाओं जैसे 800 मीटर दौ़ड़ लॉग जम्प, शॉटपुट की सही तकनीकी पता नही होने के कारण क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पाते है। उन्होने बताया कि जो भी अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट की तैयारी करना चाहते है वे शासकीय पीजी कॉलेज के खेल मैदान एवं वीर सावरकर स्टेडियम में प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक तथा सायं 05 बजे से 07 बजे तक उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले सकतें है। खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बैठक में जिलें में खेल अंधोसंरचना के विकास हेतु कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। जिसमें वीर सावरकर स्टेडियम को स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के रूप में विकासित करने की रूपरेखा तैयार की गई। स्टेडियम परिसर में फुटवॉल, हॉकी, हैडबॉल, बास्केटबॉल, लोन टेनिस, बॉक्सिंग रिंग, खो-खो, बॉलीवॉल के आउटडोर मैदान तैयार कराये जायेंगे। साथ ही मल्टीपरपज इनडोर हॉल का निर्माण भी कराया जायेगा। जिसमें कबड्डी, कराटे, जुडो, ताईक्वान्डों, बेट मिन्टन, कुश्ती, बैट लिफटिंग एवं टेबिल टेनिस के खेल कराये जायेंगे। प्रथम चरण में फुटबॉल एवं हॉकी खेल मैदान तैयार कराये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि कॉलेज के बडे मैदान में बाउड्रीवॉल के साथ ही दर्शनदीर्घा भी तैयार कराकर 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रेक्स का निर्माण अतिशीघ्र कराया जायेगा।  


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------