मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत महिलाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत महिलाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण



मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत महिलाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में शामिल होने इच्छुक महिला आवेदक कर सकती हैं आवेदन

कटनी  - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत विपत्तिग्र
स्त महिलाओं के लिये प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण बलात्कार पीडि़त महिला या बालिका
दुर्व्यापार से बचाई गई महिलायेंऐसिड विक्टिमदहेज प्रताडि़तअग्नि पीडि़तकुंआरी मातायें या सामाजिक कुप्रथा की शिकारपरित्यक्तातलाकशुदाजो गरीबी रेखा के नीचे यापन करती हैं एवं मानसिक रुप से विक्षिप्त ना होआश्रयगृहबालिका गृह अनुरक्षण गृह में निवासरत बालिकायेंमहिला प्रशिक्षण में शामिल हो सकती हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकेगा। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये संबंधित आवेदक की उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिये।

            वहीं विधवापरित्यकतातलाकशुदाएससीएसटीपिछड़ावर्ग के महिला होने की स्थिति में 50 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होगी। यह प्रशिक्षण एैसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगाजिन संस्थाओं से जारी डिग्रीप्रमाणपत्र शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में मान्य होगा।

            इस प्रशिक्षण में होने वाला पूर्ण व्ययजिसमें प्रशिक्षण शुल्कआवासीय शुल्कभोजन एवं शिष्यावृत्ति शामिल रहेगीविभाग द्वारा वहन की जायेगी। हितग्राहियों का चयन जिलास्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

            इस योजना अन्तर्गत फॉर्मेसीनर्सिंगफीजियो थेरेपीब्यूटीशियनकम्प्यूटी डिप्लोमाशॉर्ट टर्म मैनेजमेन्ट कोर्सडीएडबीएडआईटीआई पाठ्यक्रमहॉस्पिटीलिटीबैंकिंगहोटल इवेन्ट मैनेजमेंटप्रयोगशाला सहायकअन्य प्रशिक्षण जो शासन द्वारा समय समय पर निर्धाथ्रत किये जायेंगे एवं जो भी ट्रेड जिले में उपलब्ध होगाउसमें प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

            इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये इच्छुक आवेदक एवं जिले में संचालित संस्थायें आवेदन का प्रारुप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकासराय कॉलोनी कटनी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये आवेदन 30 दिवस के भीतर कार्यदिवसों में सांय 5.30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------