ओबेदूल्ला गंज जनपंत पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोट के सिंधी केम्प के गरीब मजदूर परिवार प्रधानमन्त्री आवास योजना के लिए दर - दर भटकने को मजबूर
Type Here to Get Search Results !

ओबेदूल्ला गंज जनपंत पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोट के सिंधी केम्प के गरीब मजदूर परिवार प्रधानमन्त्री आवास योजना के लिए दर - दर भटकने को मजबूर

ओबेदुल्लागंज जनपंत पंचायत सीईओ से सोजन्य भेंट कर सोपा ज्ञापन 

ओबेदूल्ला गंज जनपंत पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोट के सिंधी केम्प के गरीब मजदूर परिवार प्रधानमन्त्री आवास योजना के लिए दर - दर भटकने को मजबूर 

 आपात्रो को पहले मिला योजना का लाभ 
पात्र हितग्राही आज भी भटक रहे जिम्मेदार बैठे मौन 70 वर्षो से आज तक योजना से वंचित 
एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 7477071513
रायसेन ओबेदूल्ला गंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोट के सिंधी केम्प में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आबास योजना की स्थिति आज भी दयनीय है! जिसमे कई पात्र हितग्राही आज भी पीएम आवास योजना से वंचित हैं! म0 प्र0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास के नाम गरीबों के साथ सरकार का दोगला पन उजागर हो रहा है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने बताया है की उदासीनता के कारण आज तक भी हजारों ग्राम पंचायत मे गरीब परिवारों को नहीं मिला योजना का लाभ जिसमें कई कई ऐसे गरीब परिवार है जिन्हें वास्तविक प्रधानमंत्री आबास योजना का लाभ सबसे पहले मिलना चाहिए था लेकिन उनको आज तक आवाज योजना का लाभ नहीं मिला है ओर कई परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें पीएम आवास योजना की जरूरत नहीं थी फिर भी उन्हें कुछ जिम्मेदारो की मेहरबानी ओर मिली भगत से लाभ दिया गया है! कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने कहा है कि भरतीय जंता पार्टी का नारा है कि सबका साथ सबका विकास तो आज कही ना कही सरकार का यह नारा जुमला सवित होता दिख रहा है! कांग्रेस नेता श्री शिव प्रसाद अहिरबार ने ओबेदूल्ला गंज तहसील गौरगंज जिला रायसेन के अंतर्गत ग्राम पंचायत तमोट में आने वाले ग्राम सिंधी केम्प में अनुमानित ( 200 ) कच्चे मकान बने हुए हैं पुरूष महिला सहित एक हजार मत दाता है यह सभी गरीब मजदूर
परिवार सिंधी केम्प में ( 70 )वरषो से निवास करते चले आ रहे हैं लेकिन इन गरीब परिवारों को आज दिनांक तक ग्राम पंचायत मे मध्यप्रदेश सरकार की सभी संचालित योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है जिसके कारण इन परिवारों को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है जैसे की प्रधानमंत्री आबास योजना सी 0 सी 0रोड निर्माण नाली निर्माण तथा पीने का पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है एसे गर्मी के मौसम में इन परिवारों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है! इन सभी गरीब मजदूर परिवारो के कच्चे मकान बने हुए हैं इस सिंधी केम्प गाँव को शासन द्वारा तहसील के रिकॉर्ड में भी नहीं चडाया गया है इन गरीब लोगों के लिए जो शांति धाम जाने का रास्ता है बो भी दंमग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है नहीं इन गरीबों को कोरोना महामारी मे भी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं जूम्मेदार अधिकारियों की लपरवाही के कारण इन गरीब परिवारों को राशन तक नहीं दिया गया नाहीं इन को गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन कार्ड तक भी नहीं बनाए गए कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने जिला प्रशासन से लेकर जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी जंनपत पंचायत ओबेदूल्ला गंज के सीईओ एवं जिम्मेदार अधिकारियों वा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक पटवारी इन सभी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी के द्वारा इन गरीबों की कोई सुध नहीं ली गईं है! श्री अहिरवार ने कहा है कि रायसेन कलेक्टर महोदय गौरगंज एस डी एम महोदय तहसील दार महोदय जी को एवं संसाद क्षेत्रीय विधायक जी को आज तक मालूम नहीं पडा की सिंधी केम्प के गरीब मजदूर परिवार आज दिनांक तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं हम सभी जन प्रतिनिधि जिला प्रशासन का दायित्व बनता है कि केन्द्र सरकार ओर मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सभी योजना का लाभ गरीब परिवारों को मिले जोकि प्रधानमंत्री आबास योजना ( ग्रामीण ) के अंतर्गत एसई सी 0 सी 0/ आवास प्लस सूची में आवास हैतू अंकित पात्र हितग्राहियो का सत्यापन ग्राम की ग्राम सभा मे होने के उपरांत जनपंत पंचायत कार्यालय के द्वारा एक गठित दल किया जाता है इस दल में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक जनपंत पंचायत स्तर से पंचायत सन्मवयक अधिकारी उपयंत्री सहायक बिकास विस्तार अधिकारी/ पटवारी समिल होते हैं तय मांपदंडो पर पात्र हितग्राहियो का भौतिक सत्यापन किया जाता है जाँच सत्यापन प्ररताव सूची सहीत जंनपत कार्यालय को प्रेषित किया जाता है यह जाँच का विषय है कि जांच दल के द्वारा पात्र हितग्राहियो का प्रधानमंत्री आबास योजना की सूची नाम जोडने से इन सभी गरीब मजदूर परिवारो को वंचित रखा गया है जिसके कारण यह गरीब परिवार शासन की सभी संचालित योजना पाने के लिए दर दर को भटक रहे हैं कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनपंत पंचायत के जुम्मे दार अधिकारियों एवं संरपच सचिव सहायक सचिव की मिली भगत से गरीब जनता एवं झुग्गी झोपड़ी आवास विहीनो के साथ सबसे बडा अन्याय हो रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और जो पात्र हितग्राही है! उनकों पीएम आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए और जो भी पीएम आवास योजना के भ्रष्टाचार मे लिप्त है उन दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कारवाई होना चाहिए! कांग्रेस नेता अहिरवार ने कहा है कि जिम्मेदारो ने उनके चहिते करीबियों ओर उनके मिलने वाले लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ सबसे पहले दिलवाया जाता है जिसके कारण कई ग्राम पंचायतों में आज भी पात्र हितग्राही पीएम आवास से वंचित हैं और दर - दर भटकने को मजबूर हैं इनकी सुनने वाला कोई नहीं है ! कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने रायसेन जिला कलेक्टर महोदय जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी महोदय एस डी एम महोदय से मांग कीं है कि इन सभी सिंधी केम्प के गरीब मजदूर परिवारो की उचित जाँच करा कर रोड नाली आवास योजना पीने का पानी शमसान घाट का रास्ता खुलवाने वा शमसान घाट को पक्का बनबाने एवं गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनबाने की मांग कि है साथ ही ओबेदूल्ला गंज जंनपत पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों में चल रहा है भ्रष्टाचार की भी उच स्तरीय जांच कराई जाए जिससे सभी पात्र लोगों को शासन की योजना का लाभ मिल सके कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि (15 ) दिवस के अंदर गरीबों को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन होकर योजनाओ से वंचित सभी ग्राम वासीयों के साथ मिलकर कांग्रेस के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री राज सभा सांसद राजा दिगविजय सिंह जी पुर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी जी पुर्व मंत्री नगरीय प्रशासन श्री हुकुम बाबा सहाब जयवर्धन सिंह जी पुर्व मंत्री पीसी शर्मा जी पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचोरी के नेतृत्व में रायसेन कलेक्टर कार्यालय मे धरना प्रदर्शन किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------