भीषण ग्रीष्मकाल में स्कूलों का संचालन बंद कराया जाए, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
Type Here to Get Search Results !

भीषण ग्रीष्मकाल में स्कूलों का संचालन बंद कराया जाए, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान



भीषण ग्रीष्मकाल में स्कूलों का संचालन बंद कराया जाए, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल। भोपाल सहित मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में अभिभावक भी स्कूल बंद करने की मांग कर रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले बढ़ती गर्मी के कारण अभिभावकों की शिकायत के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने 15 अप्रैल से स्कूल बंद करने की मांग की थी। वहीं इंदौर के एक अभिभावक ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है कि स्कूल को बंद किया जाए। इस शिकायत पर मप्र मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने आयोग को मिली एक अभिभावक की शिकायत पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा और कलेक्टर भोपाल व कलेक्टर इंदौर से चार मई तक जवाब मांगा है। बता दें, कि अपना नाम जाहिर न करते हुए इंदौर शहर के एक अभिभावक ने आयोग को लिखित शिकायत की है कि वर्तमान में भीषण गर्मी विकराल रूप से पड़ रही है। दिन का तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा है। इन विषम परिस्थितियों में भी स्कूलों का निरंतर संचालन किया जा रहा है, जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चों पर अत्याचार व उनके मानव अधिकारों का खुला हनन हो रहा है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जैसे उल्टी-दस्त, लू-बुखार, सिरदर्द, कमजोरी, डिहाईड्रेशन, चिड़चिड़ापन आदि स्वास्थ्य समस्याओं से बच्चे बुरी ग्रसित हो रहे हैं। अतः इस भीषण ग्रीष्मकाल में स्कूलों का संचालन बंद कराया जाए। आवेदक ने आयोग से अनुरोध किया है कि भट्टी के समान तपने वाले भोपाल व इंदौर के सभी स्कूलों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराकर बच्चों के मानव अधिकारों की रक्षा की जाए। आयोग ने आवेदक की मानवीय भावनाओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ ग्राह्य कर लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों से चार मई तक जवाब मांगा है।

स्कूलों को बंद करने की मांग

अभिभावकों का कहना है कि भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में स्कूलों को बंद करना चाहिए, ताकि बच्चों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़े अभिभावकों की शिकायत पर जिला भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्कूलों का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। इसके बावजूद भी बच्चे दोपहर एक से दो बजे तक घर पहुंच रहे हैं


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------