भिलाई। सेल इतिहास में पहली बार कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ को पार कर गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र सहित अन्य यूनिट ने बेहतर उत्पादन का प्रदर्शन किया है। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ ने सेल चेयरमैन सोमा मंडल को पत्र लिखकर सराहा है। उन्होंने कर्मचारियों को इसका उपहार देने की मांग की है।
भारतीय इस्पात मजदूर के उद्योग प्रभारी डीक पांडेय के निर्देश पर महासंघ के महामंत्री रंजय कुमार ने चेयरमैन का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि एनएमडीसी 40 एमटी अपने उत्पाद वृद्घि पर प्रति कर्मचारी को 40,000 की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने की घोषणा कर भुगतान भी सुनिश्चित किया है। सेल प्रबंधन भी 2021-22 वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक धन संग्रह किया है। जो पिछले सभी वित्त वर्षों से तुलना करने पर लगभग एक चौथाई अधिक है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में सेल कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.