भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विदेश अध्ययन नि:शुल्क शिक्षा योजनापंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी आर्थिक सहायता
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विदेश अध्ययन हेतु नि:शुल्क शिक्षा योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिक की संतानों को विदेश अध्ययन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना में सहायता के लिए पात्र श्रमिकों के बच्चों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
जिला श्रम पदाधिकारी सुश्री दामिनी सिंह ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों की संतान जिनके द्वारा विदेश स्थित शैक्षणिक संस्थान में स्नातकोत्तर /शोध उपाधि TOEFL/IELTS/PTE/CELPIP/CPE/GRE इत्यादि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की जाती है, को विदेश स्थित संस्थान में अध्ययन के लिए शैक्षणिक शुल्क अधिकतम 40 हजार यूएस डॉलर, वार्षिक निर्वाह भत्ता अधिकतम 10 हजार यूएस डॉलर, यात्रा किराया, वीजा शुल्क एवं प्रीमियम राशि प्रदान की जावेगी। हितलाभ प्रदाय करने के लिए पदाभिहित अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजना में हितलाभ प्राप्त करने के लिए मण्डल कार्यालय भोपाल में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। डाक के माध्यम से आवेदन मण्डल कार्यालय को प्रेषित किया जा सकता है । इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला बालाघाट, न्यू कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक- 238, 239 में संपर्क किया जा सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.