जिले का पहला स्वास्थ्य मेला बहोरीबंद में आज
विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य का परीक्षण
दवाओं का वितरण एवं पैथोलॉजी जांच होगी निःशुल्क
कटनी- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले में विकासखण्ड स्तर पर 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिले का पहला स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल को विकासखण्ड बहोरीबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है।
विकासखण्डस्तरीय स्वास्थ्य मेला में आम नागरिकों को समस्त स्वास्थ्य सेवाओं विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा और पैथोलॉजी जांच भी निःशुल्क की जायेगी। स्वास्थ्य मेला में बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान के लिये स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जांच की जायेगी। इसके अलावा आयुर्वेद चिकित्सक परामर्श के साथ योग और मेडिटेशन का महत्व भी बतायेंगे। नागरिकों को सरल योग क्रियायें भी सिखाई जायेंगी।
स्वास्थ्य मेला के विकासखण्डवार आयोजन के तय कार्यक्रम के अनुसार बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में स्वास्थ्य मेला 19 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में स्वास्थ्य मेला 20 अप्रैल को, विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में स्वास्थ्य मेला 22 अप्रैल को और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा में 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।
स्वास्थ्य मेला के लिये चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ, योग प्रशिक्षक व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.