लाड़लियों के अफसर बनने की राह में राशि नहीं बनेगी रोड़ा
लाड़ली लक्ष्मी योजना से अब सच होगा बालिका टीसा बजाज का सपना
कटनी - प्रदेश की लाड़लियों के अफसर बनने के सपने की राह में शिक्षा के लिए राशि की कमी रोड़ा न बने, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की थी। योजना से बालिकाओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति ने लाड़लियों की लंबी उड़ान में पंख लग गए हैं और उनके सपने सच हो रहे हैं।
कटनी कैरिन लाइन निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा टीसा बजाज के पिता पेशे से वाहन चालक हैं और माता घर में सिलाई का काम करती हैं। टीसा का सपना एकाउंट आफिसर बनने का है। टीसा को माता-पिता भी उसका सपना पूरा करने में जुटे हुए हैं। टीसा ने कक्षा 6वीं में प्रवेश किया तो उसे योजना के तहत 2 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई और उसके बाद 9वीं में 4 हजार रूपये और 11वीं में उसके खाते में 6 हजार रूपये आए। जिससे उसकी शिक्षा की राह आसान हुई। इस वर्ष भी सत्र प्रारंभ होने के साथ ही उसे 6 हजार रूपये की राशि और प्राप्त होगी। टीसा का कहना है कि योजना से मिली राशि से उसकी पढ़ाई में काफी मदद मिली है और उसे उम्मीद है कि अब वह अपना सपना साकार कर पाएगी। इसके लिए टीसा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
5 करोड़ से अधिक राशि हुई है जारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह का कहना है कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी हितग्राहियों को लाभ देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना में अभी तक 76 हजार 265 बालिकाओं को जोड़ने का काम किया गया है और उन्हें वचन पत्र जारी किए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 25 हजार 128 बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 5 करोड़ 41 हजार रूपये की राशि उनके खातों में सीधे भेजने का काम किया गया है।


Please do not enter any spam link in the comment box.