बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा में सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने ली समीक्षा बैठक
ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
कटनी - गतदिवस शनिवार को सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने संबंधित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों से उनके क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता एवं पीएम आवास के कार्यों की पंचायतवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने कम प्रगति पर जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत बड़ागांव की सचिव की एक वेतन वृद्धि रोकने, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाझाल के सचिव को अनियमितता पाये जाने पर निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में संबंधित जनपद पंचायत बड़वारा सीईओ सुरेन्द्र तिवारी, ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत सीईआ विनोद पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

.jpeg)
Please do not enter any spam link in the comment box.