लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हैं मप्र की सरकार-विधायक श्री सीताराम विधायक ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हैं मप्र की सरकार-विधायक श्री सीताराम विधायक ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

 



लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील हैं मप्र की सरकार-विधायक श्री सीताराम
विधायक ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

3083 रोगियों का पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया
  श्योपुर  -  
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत कराहल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय मेलें का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने कहा कि मप्र की सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। इसी क्रम में विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध हुई है। आईटीआई परिसर कराहल में आयोजित स्वास्थ्य मेलें में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता आदिवासी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती गोदावरी शर्मा, पार्टी पदाधिकारी श्री बाबू सिंह यादव, सीएमएचओं डॉ बीएल यादव, बीएमओं डॉ राजेन्द्र वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के वॉलेटियर आदि उपस्थित थे।
विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने कहा कि मप्र की सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के लिए हमेशा से सजग है तथा अस्पतालों में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जा रही है। लोगों को निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्चों को गंभीर बीमारी के उपचार एवं ऑपरेशन की निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि आदिवासी विकासखण्ड कराहल में आयोजित स्वास्थ्य मेले से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री मेहरबान सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कराहल क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले का लाभ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेंगा। मेलें में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों से परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाये जा रहें है। इसके पूर्व सीएमएचओं डॉ बीएल यादव द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारें में जानकारी दी गई। इस अवसर पर टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा कार्यकर्ता श्रीमती धर्मा कुशवाह गोवर्धा एवं आशा सहयोगनी श्रीमती अनीता शर्मा बरगवा को प्रशस्ती प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलें में लगायें गये विभिन्न काउंटर के माध्यम से रोगियों को उपचार एवं परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई, कुल 3083 रोगियों का पंजीयन कर हेल्थ चैकअप एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेलें में 42 लोगों के हेल्थ आईडी, 115 आयुष्मान कार्ड बनायें गये। गायनिक से संबंधित 356, कार्डीयोंलॉजी से संबंधित 08, अस्थमा के 40, दंत रोग के 15, ईएनटी के 43, ब्लाईडनेंस कन्ट्रोल के 131, टीबी के 09, लेप्रोसी के 25, चर्मरोग के 62 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क उपचार किया गया। इसके साथ ही नॉन कम्युनीकेवल के 244, मेडीसन काउंटर पर 513 रोगियांं का उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में 356 लोगों की एचआईवी एड्स से संबंधित कांउसलिंग की गई। 88 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार 412 लोगों के खून की जाचं की गई। पीडियाट्रिक काउंटर पर 56, कॉन्ट्रेसेप्टिव डिस्ट्रीब्यूटेड से संबंधित 446, ऑब्सट्रिक्स सर्विसेंस से संबंधित 378 लोगों को परीक्षण एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई। आयुष विभाग द्वारा भी 38 रोगियों का उपचार किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य मेले में 20 दिव्यांगजनों के मेडीकल सर्टिफिकेट बनाये गये। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों के परीक्षण एवं उपचार तथा योजनाओं में लाभ देने से संबंधित कुल 39 कांउटर लगाये गये थे।  




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------