राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय करने के लिए स्लॉट बुक करने की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के तहत ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीकृत-सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल-एमपी ऑनलाईन-सीएससी-ग्राम पंचायत-लोक सेवा केन्द्र-इन्टर नेट कैफे-उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट बुकिंग दो पारी में (प्रात: 9 से 1 बजे एवं अपरान्ह 2 से 6 बजे) की जा सकेगी. जिसमें से एक पारी का चयन किया जा सकेगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय हेतु इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु फसल विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 3 कार्य दिवस होगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी। आंशिक स्लॉट बुकिंग-आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा। किसानों की उपज की खरीदी 4 अप्रैल से 16 मई तक की जाना है किन्तु स्लाट बुकिंग की सुविधा खरीदी समाप्त होने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक ही रहेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.