![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdwP8SGM55RA5ZHiGEVSGZYxX_ScI45S3qdxP0-MAEjjn0D46GRmx-LvslfQiDgZJqRxXvKAH3BZMTS57gtAYPDnaRphVj2NB34YVzNjaG4MQ5uHHNT9XBtz1dcMLlL7_R4ZLnDh8qxmWYeuMYrzvF_3zomPz5Q_MjOmcrNfcNzUrat3AhlsesiNiE/w640-h328/images%20(1).jpg)
प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगीः मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा
कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। निवास कार्यालय में हुई बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद मीडिया से संवाद में कहा कि प्रदेश में दंगाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रातः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने का ट्वीट किया है। वह मध्यप्रदेश का नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड़यंत्र है। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की साजिश है। प्रदेश में यदि कोई दंगा फैलाने की साजिश करेगा, तो वह कोई भी हो, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।
बैठक में जानकारी दी गई खरगोन में अब तक 95 दंगाइयों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी का क्रम जारी है। वीडियो से भी दंगाइयों को चिन्हित किया गया है। आज भी खरगोन में दंगाइयों की संपत्ति को जमींदोज करने की कार्यवाही जारी रहेगी। बैठक में बताया गया कि खरगोन में 4 आईपीएस, 15 डीएसपी सहित आर.ए.एफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.