18 से 27 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन
Type Here to Get Search Results !

18 से 27 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन



 18 से 27 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का होगआयोजन 



खरगोन 13 अप्रैल 2022। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ]

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल 

तक जिले में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलांे का आयेाजन किया जाएगा। आयोजित 

स्वास्थ्य मेलो में हितग्राही पंजीयन, डिजीटल हेल्थ आईडी/पीएमजेएवाय कार्ड, योगा एवं 

वैलनेस गतिविधी, एनसीडी एवं टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य 

परीक्षण, परिवार 

कल्याण परामर्श सेवायेंटीकाकरणनेत्र परीक्षणदन्त परीक्षणविषय विशेषज्ञ सेवायेंब्लड 

जॉच काउंटरमानसिक स्वास्थ्य परीक्षणआवश्यक दवाईयो का वितरण आदि कार्य किए 

जाएंगे। ताकि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सके एवं बिमारियों की 

पहचान प्रारंभिक अवस्था में की जा कर आवश्यक उपचार दिया जा सके।

 आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन एवं 

शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। आयोजित होने वाले विकासखण्ड 

स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में सिविल अस्पताल बड़वाह में 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का 

आयोजन किया जाएगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेें गोगावां 

में 19 अप्रैलभगवानपुरा में 20 अप्रैलभीकनगांव में 21 अप्रैल कोझिरन्या में 22 अप्रैल 

कोकसरावद में 23 अप्रैलऊन में 25 अप्रैलमहेश्वर में 26 अप्रैल और सेगांव में 27 अप्रैल 

को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------