खरगोन 13 अप्रैल 2022। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ]
आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल
तक जिले में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलांे का आयेाजन किया जाएगा। आयोजित
स्वास्थ्य मेलो में हितग्राही पंजीयन, डिजीटल हेल्थ आईडी/पीएमजेएवाय कार्ड, योगा एवं
वैलनेस गतिविधी, एनसीडी एवं टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य
परीक्षण, परिवार
कल्याण परामर्श सेवायें, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, दन्त परीक्षण, विषय विशेषज्ञ सेवायें, ब्लड
जॉच काउंटर, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाईयो का वितरण आदि कार्य किए
जाएंगे। ताकि आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सके एवं बिमारियों की
पहचान प्रारंभिक अवस्था में की जा कर आवश्यक उपचार दिया जा सके।
आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन एवं
शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। आयोजित होने वाले विकासखण्ड
स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में सिविल अस्पताल बड़वाह में 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का
आयोजन किया जाएगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेें गोगावां
में 19 अप्रैल, भगवानपुरा में 20 अप्रैल, भीकनगांव में 21 अप्रैल को, झिरन्या में 22 अप्रैल
को, कसरावद में 23 अप्रैल, ऊन में 25 अप्रैल, महेश्वर में 26 अप्रैल और सेगांव में 27 अप्रैल
को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.