सर्वोदय का अहिंसा महामहोत्सव-प्रदेश में शराब बंदी, गोवध बन्दी व अवैध बूचड़खानों को बंद करने सर्वोदय संस्था का हस्ताक्षर अभियान। महावीर मंदिर से प्ररम्भ निरन्त चलेगा यह अभियान।
मध्यप्रदेश में शराब बंदी, गो-वध बंदी व अवैध बूचड़खानों को तत्काल बन्द कराने के लिए सर्विदय संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है अभियान में कई संस्थाएं जुड़कर प्रतिदिन बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं महावीर जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गई। कल जहां श्री दिगंबर जैन मंदिर ने अभियान की बागडोर संभाली थी, वही आज श्री नेम रतन परमार्थिक ट्रस्ट के विनोद जैन ने 1000 हस्ताक्षर करवाने का संकल्प लिया है। प्रतिदिन हस्ताक्षर अभियान उद्देश्य प्रप्ति तक जारी रहेगा।
श्रीमहावीर दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी ने महावीर जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की और समर्थन में 1000 हस्ताक्षर कराकर इस प्रयास को गति प्रदान की।
संस्थाध्यक्ष पंकज जैन ने हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर कर प्रदेशभर के सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व जागरूक नागरिकों से इस हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आहवान किया। संस्था के राजू अतुलकर ने बताया कि कोई भी संस्था, संगठन अथवा व्यक्ति अपनी जानकारी भेज कर निःशुल्क हस्ताक्षर पटल डिजिटल फॉर्म में प्राप्त कर सकता है।
वहीं कृष्णा पंडित ने बताया कि अभियान को प्रथम दिन बड़े पैमाने पर समर्थन मिला है।
उपरोक्त अभियान की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन शुरुआत अहिंसा, प्राणीसेवा, जीवदया व सामाजिक कल्याण को समर्पित सर्वोदय सामाजिक संस्था द्वारा की गई है।
प्रथम हस्ताक्षर पटल प्राप्त कर संस्था की मुहिम से जुड़ने वाली श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद जैन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए प्रदेशवासियों से इसे गति देने की अपील की तो वहीं विनोद जैन, जीवन सिंह पल, अमित जैन, विजय पहाड़िया, आजाद जैन, सुनील काला, विपिन भार्गव इत्यादि ने भी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
Please do not enter any spam link in the comment box.