आनंद महिंद्रा ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को किया ये स्पेशल ट्वीट
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/04/download_9-12.jpg)
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के नाम एक स्पेशल ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने अपने में ट्वीट को एलन मस्क को टैग करते हुए कैप्शन दिया है- बैक टू द फ्यूचर महिंद्रा के मालिक ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें दो थके हुए कार्यकर्ता एक बैलगाड़ी में खेत से घर लौट रहे हैं। इसका कैप्शन है- ओरिजिनल टेस्ला। इसमें लिखा है- कोई Google मैप की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई फ्यूल की जरूरत है। कोई प्रदूषण नहीं, एफएसडी मोड (पूरी तरह से स्व-चालित)। कार्यस्थल पर घर सेट करें, आराम करें, झपकी लें और अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचें। उन्होंने पोस्ट में Elon Musk को भी टैग किया। यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लगभग एक घंटे में इस पोस्ट को 3.28 से अधिक लाइक और 664 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.