अधिकतम पानी का हो सके संचय, उसका ध्यान रखकर कराएं जल संरचनाओं का निर्माण-
Type Here to Get Search Results !

अधिकतम पानी का हो सके संचय, उसका ध्यान रखकर कराएं जल संरचनाओं का निर्माण-


अधिकतम पानी का हो सके संचयउसका ध्यान रखकर कराएं जल संरचनाओं का निर्माण- कलेक्टर श्री मिश्रा

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत इमलियाछहरी का किया निरीक्षण

अमृत सरोवर निर्माण सहित अन्य कार्यों की ली जानकारीदिए आवश्यक निर्देश

कटनी - ग्राम पंचायतों में जो भी जल संरचनाएं बनाई जा रही हैंउनमें बारिश के समय अधिकतम जलभराव हो सकेइस बात का ध्यान रखकर निर्माण कराएं। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियोंग्रामीणों से भी चर्चा करें ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को जल संरचनाओं का लाभ मिल सके। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को ग्राम पंचायत इमलिया व छहरी में बनाए जा रहे नवीन तालाब (अमृत सरोवर)तालाब विस्तारीकरण व चैक डेम निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्माणाधीन तालाब में काम कर रहे श्रमिकों के जारी मस्टररोल व उपस्थित श्रमिकों की भी जानकारी ली। साथ ही श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली दैनिक मजदूरी के संबंध में श्रमिकों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों पर निर्माण के दौरान जल संचय किस ओर से अधिकतम होगाइस पर फोकस करते हुए निर्माण कराए जाएं।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने गौशालासैगरीगेशन शेडग्राम पंचायत भवन परिसर का भी निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंश के रखरखाव के संबंध में भी जानकारी ली और कहा कि गौशाला से उपलब्ध गोबर व वेस्ट से स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से खाद पैकेट तैयार कराते हुए विक्रय कराएंइससे समूहों के आय में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने छहरी ग्राम पंचायत भवन परिसर में 15वें वित्त से निर्मित उद्यान की सराहना की और उसकी देखभालसुरक्षा नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।

             निरीक्षण के दौरान कटनी की ओर इमलिया के पास मिलने वाले नाले का अवलोकन किया और जनभागीदारीमनरेगा के माध्यम से जल संचय व जल स्तर बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत देवरी पाठक के ग्राम सहजपुरी में 14 लाख 7 हजार रुपए से लागत के निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और जल संग्रहण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमेसीईओ जनपद पंचायत विनोद पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------