समय सीमा की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए निर्देश
आगजनी से बचाव को लेकर स्लीमनाबाद में खड़ा होगा एक फायर बिग्रेड वाहन
कटनी - स्कूलों में अभी लगभग 15 दिनों तक परीक्षाओं का आयोजन होना है। गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छात्रों के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था कराएं। इसके अलावा ओआरएस और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखें। लू से बचाव को लेकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। गर्मी के चलते फसलों में आग लगने की घटनाएं अधिक हो रही हैं और इसको देखते हुए एक फायर बिग्रेड वाहन स्लीमनाबाद एसडीओपी कार्यालय में खड़ा कराया गया है। जिसके माध्यम से ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद क्षेत्र में घटना होने पर तत्काल वाहन की उपलब्धता हो सकेगी। वाहन में आने वाले खर्च को लेकर सभी एसडीएम घटना की सत्यापन रिपोर्ट दें और आवश्यक भुगतान भी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समय सीमा की बैठक के दौरान दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम सजग रहे और कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिलने के साथ ही रिस्पांस दें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में आग बुझाने के लिए एक-एक टेंकर मशीन सहित उपलब्ध कराने और प्रशासनिक दल गठन करने के भी निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव करने और स्कूलों में बिजली, पंखों की उपलब्धता कराने, बस स्टैंड आदि में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराने, पशुओं के बचाव को लेकर पशुपालकों को जागरूक करने आदि के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने टीएल बैठक में दिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.