विदिशा - विदिशा जिले के चार दिव्यांगजन अब कृत्रिम पैर लग जाने से कहीं भी स्वेच्छा से आ जा सकेंगे। इन दिव्यांगजनों को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अरिहंत विहार अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर इंदौर में कृत्रिम पैर लगाए गए हैं।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विदिशा के श्री ओम प्रकाश पटेल विदिशा जिले के चार दिव्यांगजनों को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अरिहंत विहार अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर इंदौर ले गए थे। जहां इन दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए हैं अब वह बिना किसी सहारा के आसानी से कहीं भी आने-जाने में सक्षम हो गए हैं और काफी प्रसन्न भी हैं।
विदिशा जिले के जिन चार दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए हैं उनमें कुरवाई निवासी 55 वर्षीय श्रीमती मुन्नी बाई, कानपुर कनारी निवासी 56 वर्षीय श्री भूरे सिंह रघुवंशी, सुमेर निवासी 30 वर्षीय श्री पूरनसिंह लोधी और नगतला बगीचा के निवासी 28 वर्षीय श्री कपिल विश्वकर्मा शामिल हैं।
विदिशा जिले के लाभान्वित इन चार दिव्यांगजनों का कहना है कि वह दिव्यांग होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करते थे। बिना किसी सहारे के कहीं भी आ जा नहीं सकते थे। लेकिन उन्हें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विदिशा की मदद से इंदौर स्थित विकलांग सहायता समिति में कृत्रिम पैर लगाकर आत्मनिर्भर बना दिया गया है और अब वह बिना किसी सहारे के कहीं भी आ जा सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.