वारासिवनी और बालाघाट में 9
अप्रैल को आयोजित होगी नौवीं कक्षा के लिए लैटरल इंट्री की चयन परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय,वारासिवनी में कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली लैटरल इंट्री चयन परीक्षा- 2022 के सफल संचालन और परीक्षा से संबंधित अगोपनीय सामग्री के वितरण के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय,वारासिवनी में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में नवोदय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम राज शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों का औपचारिक स्वागत करते हुए 9 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली इस चयन परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक सहयोग करने की अपील की और आशा व्यक्त की कि परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया को इस तरह से कार्यान्वित किया जाए जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहेI उन्होंने यह जानकारी दी कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए बालाघाट और वारासिवनी में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 2409 परीक्षार्थी शामिल होंगे बैठक के दौरान सभी केन्द्राध्यक्षों को लैटरल इंट्री चयन परीक्षा की अगोपनीय सामग्री का वितरण किया गया तथा केंद्र स्तरीय प्रेक्षकों को फाइल में परीक्षा संबंधी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए गए । तत्पश्चात नवोदय चयन परीक्षा प्रभारी श्री बी.आर.पटेल ने उपस्थित केन्द्राध्यक्षों और केंद्र स्तरीय प्रेक्षकों को परीक्षा पूर्व की तैयारी,परीक्षा के दौरान की प्रक्रिया तथा परीक्षा के बाद तैयार किए जाने वाले पैकेट की आवश्यक जानकारी दी I यह भी जानकारी दी गई कि यह चयन परीक्षा बिना किसी अंतराल के 11.15 बजे पूर्वाह्न से 1.45 बजे तक होगी I इसलिए सभी परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर सुबह 10.30 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं I इस बैठक में 8 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं केंद्र स्तरीय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त सभी नवोदय शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक (भूगोल) श्री जी.एस.यादव के आभार प्रदर्शन के बाद बैठक समाप्त हुई I
Please do not enter any spam link in the comment box.