9 अप्रैल को आयोजित होगी कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय लेटर एन्ट्री परीक्षा
कटनी-जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में सत्र 2022-23 के लिये कक्षा 9वीं में रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरल एन्ट्री परीक्षा 2022 का आयोजन 9 अप्रैल को होगा। इस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिये गये हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in/
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा ने बताया कि लेटरल एन्ट्री परीक्षा का आयोजन बड़वारा तहसील अंतर्गत दो केन्द्रों पर होगा। जिसमें पहला केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा हो। इस केन्द्र पर रोल नंबर 185373 से 185788 तक के छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा कटनी को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें रोल लंबर 185769 से 186015 तक के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं मास्क, पानी की बॉटल के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे पहुंचने के लिये कहा गया है। परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिये कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 07626-276281 पर संपर्क किया जा सकता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.