कटनी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कटनी जिले में 7 अप्रैल को आगमन नियत है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान सलैया फाटक स्लीमनाबाद में जनसभा कार्यक्रम के साथ ही स्लीमनाबाद टनल भ्रमण में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के आगमन से प्रस्थान तक जिले के विभिन्न अधिकारियों एवं विभागों को कार्यदायित्व सौंपते हुये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर विकास जगदीश चन्द्र गोमे होंगे। इनकी सहायता के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा अंजली रमेश, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद संघमित्रा गौतम को नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया होंगे।
जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान जिले के विकास कार्यों से संबंधित भ्रमण पोर्टल पर दर्ज करना एवं मुख्यमंत्री जी के पूर्व घोषणा की जानकारी भ्रमण पोर्टल पर दर्ज करने के लिये सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के लिये सामान्य जानकारी पुस्तिका तैयार करने, अभिभाषण के बिन्दु तैयार करने, भ्रमण से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर प्रेषित करने के लिये डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं सहायक संचालक वनश्री कुर्वेति को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सलैया फाटक स्लीमनाबाद में हेलीपेड निर्माण एवं बेरिकेटिंग व्यवस्था, सभा स्थल पर मंच का निर्माण, हेलीपेड स्थल पर मुख्यमंत्री जी से जनप्रतिनिधियों की मुलाकात हेतु पृथक बैठक व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंह, हेलीपेड स्थल पर कारकेट की व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, हेलीपेड की सुरक्षा व्यवस्था एवं विशिष्टगणों व अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया को नियुक्त किया गया है।
हेलीपेड सलैया फाटक स्लीमनाबाद में फायर ब्रिगेड व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल स्लीमनाबाद में फायर ब्रिगेड व्यवस्था के लिये सीएमओ कैमोर धर्मेन्द्र शर्मा और सीमएओ विजयराघवगढ़ पूजा बूनकर को जिम्मेदारी दी गई है। जनसभा कार्यक्रम स्थल स्लीमनाबाद में उद्घोषक कार्य के लिये महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग अजय श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही स्लीमनाबाद कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को लाभान्वित करने संबंधित विभागों से हितग्राहियों की जानकारी सह सूची प्राप्त करने और कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने की व्यवस्था की जिम्मेदारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह को कार्यदायित्व सौंपा है। हेलीपेड स्थल सलैया फाटक स्लीलमनाबाद में एम्बुलेंस मय चिकित्सा दल एवं जीवन रक्षक औषधि तथा कारकेट के साथ अतिरिक्त एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति में स्थानीय शासकीय अस्पताल में आवश्यक चिकित्साीय व्यवस्था तथा वार्ड आरक्षित करना, समस्त कार्यक्रम स्थलों एवं सम्पूर्ण दौरा कार्यक्रम के साथ आईसीयू युक्त एम्बुलेन्स की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की नियुक्ति करना, कार्यक्रम एवं प्रवास स्थल पर आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाओं के लिये सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनुराग शुक्ला और अजय सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हेलीपेड स्थल सलैया फाटक स्लीमनाबाद में भीड़ नियंत्रण एवं प्रतिनिधि मंडल से मिलने की व्यवस्था के लिये तहसीलदार बहोरीबंद पूर्वी तिवारी एवं तहसीलदार ढीमरखेड़ा हरि सिंह धुर्वे को ड्यूटी पर लगाया गया है। स्लीमनाबाद टनल भ्रमण की सम्पूर्ण समुचित व्यवस्था और भ्रमण के दौरान सुरक्षा मानकों की व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकारण शहज श्रीवास्तव को जिम्मा सौंपा गया है। टनल भ्रमण के दौरान पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं प्रतिनिधि मण्डल से मिलने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल स्लीमनाबाद में पार्किंग व्यवस्था, हेलीपेड स्थल से कार्यक्रम स्थल तक यातायात की समुचित व्यवस्था के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी एवं थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे को नियुक्त किया गया है।
भोजन एवं स्वल्पाहार की जांच एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी प्रकार के लोकार्पण, शिलान्यास के शिलालेख तैयार करना एवं भूमिपूजन तथा लोकार्पण का स्थल निर्धारण कर लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराने की सुचित व्यवस्था कराये जाने परियोजना यंत्री परियोजना क्रियान्वयन इकाई कटनी के.पी. कूजूर और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग कटनी जे.पी. बघेल को दायित्व सौंपा गया है। हेलीपेड एवं सभास्थल पर बांस बल्ली लोक निर्माण विभाग एवं जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वन मण्डल अधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा को दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर विशिष्टजनों एवं अतिथियों के स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था के लिये उप संचालक खनिज संतोष सिंह, समस्त कार्यक्रम स्थल पर निर्बाद्ध विद्युत व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल स्लीमनाबाद में जनरेटर लाईन मेन एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित लाईट की समुचित व्यवस्था के लिये कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विद्युत विभाग डी.के. सोनी, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जांच के लिये उप यंत्री लोक निर्माण विभाग अक्षय साहू, कार्यक्रम स्थल स्लीमनाबाद में मंच, टेन्ट लाईट, साउण्ड एवं बैठक की समुचित व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल में ग्रीन रुम का निर्माण, फूल माला आदि की व्यवस्था, मुख्यमंत्री जी के आवागमन मार्गों की मरम्मत, भ्रमण स्थल, कार्यक्रम स्थल के लिये कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास क्रमांक 3 जी आर सिंह, सीईओ जनपद बहोरीबंद मीना कश्यप, सीईओ जनपद ढीमरखेड़ा विनोद पाण्डे को दायित्व सौंपे गये हैं।
आमजन के लिये पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस.एल. कोरी, हेलीकॉम्पटर के क्रू मेम्बर की सत्कार व्यवस्था एवं क्रू मेम्बर को वाहन व विश्राम व्यवस्था के लिये जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन की ड्यूटी लगाई गई है। मंच एवं ग्रीन रुम में वीआईपी स्वल्पाहार तथा शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा माननीय के कार्यक्रम एवं मीन्यू अनुसार भोजन व्यवस्था के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बहोरीबंद प्रमोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। मंच पर कन्या पूजन एवं दीप पूजन की समुचित व्यवस्था के लिये सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को दायित्व सौंपा गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.