मंदसौर 29 अप्रैल 22/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद महाप्रबंधक ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा नवीन स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री उघम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है । जिसमें उघम क्रांति योजना का जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा में 05 मई 2022 को 11.00 बजे से आयोजित किया जावेगा। लम्बे समय के पश्चात व्यवसाय एवं सेवा हेतु जिसमें व्यवसायिक वाहन जैसे लोडिग रिक्शा, टेक्सी, ट्रक, फलोरी मशीन, जेसीबी इत्यादि । जिनके पास व्यवसायिक लाईसेंस है वह इस योजना में 25 लाख रूपये तक के लये आवेदन कर सकते हैं, तथा विनिर्माण (उघोग) के लिये 50 लाख रूपये तक के लिये आवेदन कर सकते है । जिन बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ लेना है वह samast. mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंक सूची जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो) निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आयकर दाता होने पर 3 वर्षो का आयकर विवरण, परियोजना प्रारूप कोटेशन इत्यादि के साथ ऑनलाईन आवेदक कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये शिविर में उपस्थित रहे अथवा कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर सकते है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर 5 मई को भानपुरा में
शनिवार, अप्रैल 30, 2022
0
Tags


Please do not enter any spam link in the comment box.