संबंधित विभागों को आवेदनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
कटनी - कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते व डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा ने आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई में मझगवां बड़वारा निवासी सदा बाई ने जमीन का सीमांकन कराने, नगर के कुलबीर सिंह ने जमीन का नामांतरण जांच करते हुए निरस्त कराने, सरोज पटेल निवासी परसेल ढीमरखेड़ा ने भूमि का पट्टा दिलाने, शास्त्री कॉलोनी निवासी प्रेम बाई विश्वकर्मा ने सहारा इंडिया से राशि दिलाने, वीरेन्द्र माली ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने को लेकर आवेदन दिया। इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित 55 आवेदन जनसुनवाई में आए, जिनके निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.