लगभग 52 करोड की चंबल पेयजल योजना विफल, जनता की गाडी कमाई की राशि हुई बेकार-श्री भाटी निर्माण कंपनी ने अपने दायित्व से मुंह मोडा, रखरखाव नही होने से लाईन अनेक जगह से क्षर्तिग्रस्त हुई
Type Here to Get Search Results !

लगभग 52 करोड की चंबल पेयजल योजना विफल, जनता की गाडी कमाई की राशि हुई बेकार-श्री भाटी निर्माण कंपनी ने अपने दायित्व से मुंह मोडा, रखरखाव नही होने से लाईन अनेक जगह से क्षर्तिग्रस्त हुई

मंदसौर। लगातार अमृत सीटी योजना के तहत चंबल पेयजल योजना की स्वीकृति से लेकर उसके निर्माण तक क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा जनप्रतिनिधियो ने जमकर केडिट तो लिया लेकिन योजना की कर्मियो एवं निर्माण की गुणवत्ता के मामले में हमेशा से ही चुप्पी साधी रखी। मंदसौर नगर की पेयजल आवश्यकताओं का पुरा करने के लिये चंबल पेयजल योजना के वर्तमान हाल बेहाल है, अनेक जगह पेयजल पाईन लाईन क्षर्तिग्रस्त होकर पानी खतो में फेल रहा है लेकिन निर्माण ऐजेन्सी एवं नपा परिषद अपने दायित्व से मुंह मोडे बैठी है।
           जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने अनेक ग्रामीण क्षेत्रो से प्राप्त वीडियो एवं फोटोग्राफ का हवाला देते हुये कहा कि चंबल पेयजल योजना के तहत ग्राम कोलवी से मंदसौर पाईन लाईन के माध्यम से पानी लाना था, निर्माण कंपनी को उक्त कार्य की करने के उपरांत पांच वर्ष तक पेयजल पाईन लाईन का रखरखाव भी करना था लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा न केवल गुणवत्ताहिन कार्य किया गया बल्कि रखरखाव अवधि के दौरान पेयजल पाईन लाईन की देखरेख नही कर रही है। उन्होनें आरोप लगाते हुये कहा कि चंबल पेयजल योजना में डबल पंप से पानी लाने पर अनेक जगह लाईन क्षर्तिग्रस्त पहले से हो रही थी इस बीच अनेक जगह सिंचाई के लिये पानी के चक्कर में खेतो के समीप पेयजल पाईन लाईन फोड दी गयी है जिसके कारण लगभग 54 किमी मार्ग मे अनेक जगह पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त है।
        श्री भाटी ने कहा कि चंबल पेयजल योजना का स्वरूप ही जनप्रतिनिधियो एवं निर्माणकर्ता ऐजेन्सी के बीच लाभ की मंशा से बनाया गया हैं। मंदसौर नगर को पानी की दरकार ग्रीष्मकाल के अंतिम चरण में होती है, इस बीच चंबल के पानी का उपयोग मंदसौर में ना के बराबर है यही कारण है कि निर्माण कंपनी द्वारा पांच वर्ष तक रखरखाव का दायित्व भी ले रखा है वह भी बिना किसी सेलरी पर रखे कर्मचारियो के। नपा सीएमओं एवं अन्य अधिकारियो की मिलीभगत का परिणाम है कि निर्माण ठेकेदार द्वारा बडी समस्या उत्पन्न होने पर नपा के कर्मचारी ही कार्य कर लेते है और बाकी सब ऊपर ही ऊपर निपटाया जा रहा है।
       श्री भाटी ने कलेक्टर एवं नपा प्रशासक श्री गौतम से क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन का तुरंत सर्वे करने एवं निर्माण एवं रखरखाव कंपनी को नोटिस जारी करने की मांग करते हुये कहा कि क्षतिग्रस्त लाईन से अमूल्य पेयजल बर्बाद हो रहा है। नपाधिकारियो एवं निर्माण कंपनी के गठबंधन का परिणाम भविष्य में मंदसौर नगर को भोगना पडेगा क्योंकि जिस प्रकार से पेयजल योजना के हाल है उस स्थिति में संकट के समय मंदसौर को चंबल का पानी मिल पायेगा यह संभव नही दिखता है।
सुरेश भाटी
9755516609 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------