जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें 45 आवेदक पहुंचे अपनी समस्याओ को लेकर
Type Here to Get Search Results !

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें 45 आवेदक पहुंचे अपनी समस्याओ को लेकर




जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्यायें

45 आवेदक पहुंचे अपनी समस्याओ को लेकर

       प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आयुषी जैन, श्री राहुल नायक ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के दिये । आज की जनसुनवाई में कुल 45 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।

       जनसुनवाई में ग्राम कनकी का भोजराम भोयर अपने 21 वर्षीय पुत्र की 28 जून 2021 को ट्रेक्टर ट्राली से गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण संबल योजना में अनुग्रह राशि देने की मांग लेकर आया था। खैरलांजी विकासखंड के ग्राम सावरी का सुंदरलाल रतनपुरे शिकायत लेकर आया था कि उसकी मां दुर्गाबाई के नाम से प्रधनमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था और 25 हजार रुपये की प्रथम किश्त मिलने के बाद मकान के फांउडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उसकी मां दुर्गाबाई का बीमारी के कारण 17 फरवरी 2022 को निधन हो गया है। अत: अपनी मां का उत्तराधिकारी होने के कारण आवास की राशि उसके खाते में प्रदान की जाये। ग्राम भौरगढ़ का बालाराम राउत प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए आबादी की भूमि का पट्टा दिलाने की मांग लेकर आया था।

       जनसुनवाई में ज्योति राजपूत अपनी पदस्थापना उकवा में करने की मांग लेकर आयी थी। ज्योति का कहना था कि उसका चयन माध्यमिक शिक्षक के लिए हुआ है और उसकी पदस्थापना बिरसा विकासखंड के ग्राम डाबरी में की गई है। डाबरी मेन रोड से 45 किलोमीटर दूर है और घने जंगल व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है। डाबरी में रहकर उसके लिए नौकरी करना बहुत कठिन है। उसके दो छोटे बच्चे हैं अत: उसकी पदस्थापना उकवा में की जाये। लाकेश्वर यादव शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला बेलगांव में माध्यमिक शिक्षक के रूप में 09 अक्टूबर 2021 से 03 जनवरी 2022 तक अपनी सेवायें दी गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग में चयन होने के कारण उसके द्वारा विधिवत त्यागपत्र देकर वह नवीन पदस्थापना पर उपस्थित हो गया है। लेकिन उसका 07 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। अत: उसे शीघ्र वेतन भुगतान कराया जाये।

       जनसुनवाई में खैरलांजी विकासखंड के ग्राम मानेगांव का शैलेष नगपुरे शिकायत लेकर आया था कि उसके नाम की भूमि स्वामी जमीन पर श्यामलाल नगपुरे प्रधानमंत्री आवास बना रहा है। अत: श्यामलाल के आवास के काम को तत्काल रोका जाये। बालाघाट विकासखंड के ग्राम कुम्हारी की सावित्री बिसाने अपने 55 वर्षीय पति गिरीराज बिसाने की विकलांग पेंशन एक वर्ष से नहीं मिलने की शिकायत लेकर आयी थी। सावित्री का कहना था कि उसके पति को विकलांग पेंशन मिल रही थी, लेकिन पिछले एक वर्ष ये यह पेंशन बंद कर दी गई है। अत: उसके पति की विकलांग पेंशन शीघ्र प्रारंभ की जाये। मार्शल आर्ट प्रशिक्षक माया ठाकरे, साक्षी खैरकर, आकांक्षा अहिरवार, शुभम मानेश्वर एवं राहुल बुर्डे शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च 2022 से बालिकाओं को 10 दिनों का आत्म रक्षा के लिए जूडो, ताईकांडो, कराते, बाक्सिंग, कुश्ती का प्रशिक्षण दिया गया है। लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें अब तक प्रशिक्षण मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।

       वारासिवनी विकासखंड के ग्राम मदनपुर का शेखलाल रायकर शिकायत लेकर आया था कि उसका मकान वर्ष 2015 में अग्नि दुर्घटना में जलकर नष्ट हो गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नहीं जोड़ा जा रहा है और उसे अपात्र कर दिया गया है। जबकि सरपंच द्वारा पक्के मकान वालों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। बालाघाट विकासखंड के ग्राम कुम्हारी की लक्ष्मी बिसाने भी ऐसी ही शिकायत लेकर आयी थी और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग कर रही थी। खैरलांजी तहसील के ग्राम मोवाड़ एवं कुम्हली के किसान शिकायत लेकर आये थे कि उनके द्वारा 01 लाख 10 हजार रुपये जमा कर खेतों में सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर लगवाया गया था और उससे किसानों को पंप कनेक्शन दिये गये है। लेकिन हाल ही में इस ट्रांसफार्मर से कुम्हली के राजू सेलोकर को औद्योगिक कनेक्शन दिया गया है। जिसके कारण किसानों को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता है और 4-5 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। जिससे किसानों के सिंचाई कार्य में बाधा हो रही है। अत: ट्रांसफार्मर में लगा औद्योगिक कनेक्शन शीघ्र हटाया जाये।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------