समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 37 केन्द्र निर्धारित 16 मई तक होगी गेहूं की खरीदी
Type Here to Get Search Results !

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 37 केन्द्र निर्धारित 16 मई तक होगी गेहूं की खरीदी

श्योपुर -कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य के लिए जिलें में 37 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिन पर 37 समितियों द्वारा खरीदी का कार्य किया जायेगा। ई-उपार्जन पर गेहूं खरीदी का कार्य आज 04 अपै्रल से शुरू होकर 16 मई 2022 तक किया जायेगा। शासन द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपयें प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरसी मीणा ने बताया कि जिलें में 37 समितियों के माध्यम से 37 केन्द्रों पर एफएक्यू मानक के आधार पर गेहूं की खरीदी की जायेगी। साइलो केन्द्र नागदा पर वृहत्ताकार सहकारी संस्था श्योपुर, सेवा सहकारी संस्था नागरगावडा, सोईकलां, नागदा, गुरनावदा, गोहेडा एवं विपणन सहकारी संस्था श्योपुर कुल 07 समितियां खरीदी का कार्य करेंगी। इसी प्रकार साईलों केन्द्र सलमान्या पर वृहत्ताकार सहकारी संस्था बडौदा, पाण्डोला, फिलोजपुरा, सेवा सहकारी संस्था राडेप, नयागांव ढोढपुर, नयागांव तेहखण्ड, बोरदादेव, लुहाड एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था आवदा सहित कुल 09 समितियां खरीदी का कार्य करेंगी।
खरीदी केन्द्र कैलादेवी वेयरहाउस श्योपुर पर सेवा सहकारी संस्था आसीदा, शिल्पी वेयरहाउस श्योपुर पर सेवा सहकारी संस्था ननावद एवं प्रेमसर, संगीता वेयरहाउस श्योपुर पर सेवा सहकारी संस्था विजरपुर एवं जलालपुरा द्वारा खरीदी का कार्य किया जायेगा।
इसी प्रकार सेवा सहकारी संस्था उतनवाड द्वारा खरीदी केन्द्र उतनवाड में, सेवा सहकारी संस्था जावदेश्वर द्वारा खरीदी केन्द्र जावदेश्वर में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था तलावडा द्वारा खरीदी केन्द्र तलावडा में, सेवा सहकारी संस्था ढोढर द्वारा खरीदी केन्द्र ढोढर में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था दांतरदा द्वारा दांतरदाकलां में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था मानपुर द्वारा मानपुर में, सेवा सहकारी संस्था तलावदा द्वारा ग्राम तलावदा में, सेवा सहकारी संस्था सोठवा द्वारा सोंठवा में, सेवा सहकारी संस्था क्यारपुरा द्वारा ग्राम क्यारपुरा में, ग्राम संगठन कराहल द्वारा मंडी प्रांगण कराहल में, ग्राम संगठन बरगवा द्वारा ग्राम बरगवा में, ग्राम संगठन पहेला द्वारा ग्राम पहेला में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा वीरपुर में, सेवा सहकारी संस्था ओछापुरा द्वारा ओछापुरा में, वृहत्ताकार सहकारी संस्था विजयपुर द्वारा मंडी प्रांगण विजयपुर में तथा सेवा सहकारी संस्था रघुनाथपुर द्वारा रघुनाथपुर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य किया जायेगा।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------