बिरसा में स्वास्थ्य मेले में 2935 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन
Type Here to Get Search Results !

बिरसा में स्वास्थ्य मेले में 2935 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन




बिरसा में स्वास्थ्य मेले में 2935 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

     आज् दिनांक 22 अप्रैल 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिरसा  मे स्वास्थ मेले का शुभारम्भ विधायक श्री संजय उइके जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सविता धुर्वे, जनपद पंचायत अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि, पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम, श्री उमेश देशमुख जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती रमा कनेरे प्राचार्य गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसा, सरपंच महोदया श्रीमती सयाल धानेश्वरी मरावी रहे।

     कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय के निर्देशानुसार  बिरसा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। बिरसा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील सिंह द्वारा बताया गया की स्वास्थ मेले मे कुल 2935 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया । जिसमे जिसमे ब्लड डोनेशन 11 लोगो, 25 लोगो की ई सी जी, 84 लोगो को कोविड वैक्सीन, 226 की ए एन सी की जाँच, 75 लोगो की टीबी की जाँच जिसमे 10 पॉजिटिव, 145 लोगो की हेल्थ आईडी, 193  लोगो का आयुष्मान कार्ड, 22 लोगो की लेब की जाँच, 2106 सामान्य रोगी, 1200 लोगो की सामान्य जांच, 310 आयुष विभाग, टेली मेडिसिन कॉल, 84 लोगो की एच आई वी की जाँच एवं 263 लोगो कि बीपी की जाँच, 360 सीकलीन की जाँच 306, नाक कान गला 90 लोगो की जाँच मनोरोग मे 50 लोगो की स्क्रीनिंग की गई । राष्ट्रीय बाल  सुरक्षा कार्यकम् अंतर्गत 120 लोगो की नेत्र रोग 301 जाँच मलेरिया की जाँच 181 एक्स रे 59 कृष्ठ 48 जिसमे 02 पॉजिटिव कैंसर के 46 स्क्रीनिंग 01 रेफर जिला चिकित्सालय टीकाकरण 29 की गई ।

     मेले मे ह्रदय रोग स्त्री रोग मलेरिया हड्डी रोग आंख कान गला नेत्र रोग डेंटल रोग चर्म रोग मानसिक रोग के साथ साथ अन्य मरीजों की जिले से आये चिकित्सकों मेडिकल ऑफिसरों द्वारा जाँच की एवं उपचार प्रदान किया गया गंभीर रोगो से ग्रसित मरीजों जिला स्तर पर रिफर किया गया एवं  कॉउंसलिंग की गई और उन्हे आयुष्मान्  कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई । स्वास्थ मेले मे आयुष्मान  भारत अंतर्गत मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुप सिंह टिडगाम  मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत जैन नाक कान गला रोग विशेषज्ञ जय आर एल बंसोड मेडिकल ऑफिसर क्षय्  डॉ प्रियांश सोनकर डेंटल विशेषज्ञ डॉ जय टन्क श्रीमती श्रद्धा सिंह सहायक संख्यकी अधिकारी जिला पी एम डी टी समन्वयक श्री आलोक श्रीवास्तव  एम एस पाटिल एन् एम एस कुष्ठ रोग् एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिरसा के चिकित्सक डॉ मदन मेश्राम  डॉ नितिन देशभरतार  डॉ नरेश मारण आयुष चिकित्सक डॉ विनोद पटले  विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक किशोर टेम्भुरने  बी सी एम प्रमोद संड्या बेम प्रवीण उजवने बी ई  मोनिका गाडेकर सी एच् ओ  ए एन एम आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता  समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------