26 अप्रैल को खुलेगा कैंपस का IPO
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/04/ipo.jpg)
कैंपस का IPO 26 अप्रैल को खुलेगा। इस IPO में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के पास 28 अप्रैल तक सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। IPO से पहले ग्रे मार्केट का का रूझान काफी सकारात्मक दिख रहा है। आज कैंपस का GMP 60 रुपये है। एक दिन पहले कैंपस का GMP 53 रुपये था। यानी ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। इस आईपीओ का साइज 1400.14 करोड़ रुपये का है। आज कैंपस आईपीओ GMP 60 रुपये है। जोकि कल के मुकाबले 7 रुपये अधिक है। ग्रे मार्केट में कीमतों पिछले तीन दिनों के दौरान कीमतों में 18 से 20 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। जोकि दर्शाता है कि IPO को अच्छे सब्स्क्राइबर मिलेंगे। ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि कैंपस का IPO 352 (292+60) रुपये पर लिस्ट होगा। जोकि उसके अपर प्राइस बैंड से 20% अधिक है।
Please do not enter any spam link in the comment box.