हमारी” अभियान के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा किसानों को केसीसी देने 24 अप्रैल से प्रारंभ होगा अभियान
Type Here to Get Search Results !

हमारी” अभियान के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा किसानों को केसीसी देने 24 अप्रैल से प्रारंभ होगा अभियान





विशेष जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में “किसान भागीदारीप्राथमिकता हमारी” अभियान के क्रियान्वयन पर की गई चर्चा

किसानों को केसीसी देने 24 अप्रैल से प्रारंभ होगा अभियान

     जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को विशेष जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रोशन महाजन, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, रतन गोरईअग्रणी जिला प्रबन्धक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, राजेश खोबरागड़े, पसंचालककिसान कल्‍याण तथा कृषि विकासडॉ पी के अतुलकर, उपसंचालकपशु चिकित्‍सा, राजेश सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट सहित सभी बैंकर्स मौजूद थे।

     बैठक में भारत सरकार के किसान कल्याण तथा कृषि मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार “किसान भागीदारीप्राथमिकता हमारी” अभियान के अंतर्गत 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक पीएम किसान योजना ले लाभार्थी समस्त किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने हेतु सघन अभियान चलाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई ।

     भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार बालाघाट जिले में यह अभियान 24 अप्रैल 2022 से चलाया जाएगा । जिसमे जिला प्रशासन और बैंको की संयुक्त भागीदारी रहेगी। इस अभियान के तहत ऐसे पीएम किसान हितग्राही जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं हैउन्हें यह सुविधा बैंकों द्वारा प्रदान की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को जिले भर में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर की जाएगी। इस ग्राम सभा में जिन हितग्राहियों का केसीसी नहीं है उन्हें केसीसी कार्ड बैंकों द्वारा दिया जाएगा, जिसमे सामान्य केसीसी के साथ साथ पशु पालन एवं मत्स्य पालन केसीसी भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, अटल पेंशन योजना आदि से भी जोड़ा जाएगा।

     विवेक कुमार, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैंवे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिवसरपंचनजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएँ एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में भी पंजीकरण करवाएँ।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------