ग्राम पंचायत कुआं में पेयजल आपूर्ति का है बेहतर इंतजाम
नलजल योजना और 23 हैंडपंपों से मिल रहा पानी
कटनी - जिले के विकासखंड बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं में ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएल कोरी ने बताया कि 2904 जनसंख्या वाले कुआं ग्राम पंचायत में नलजल योजना संचालित है। इसका संचालन और संधारण स्वयं ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
इसके अलावा यहां 23 हैंडपंप स्थापित हैं और सभी चालू हालत में है। जिनसे ग्रामीणजन पीने व रोजमर्रा के जरूरत का पानी उपयोग कर रहे हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.