शासकीय आईटीआई मण्डीदीप में अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को
Type Here to Get Search Results !

शासकीय आईटीआई मण्डीदीप में अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को



शासकीय आईटीआई मण्डीदीप में अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को
रायसेन, - जिले की शासकीय आईटीआई मण्डीदीप में 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक एक दिवसीय राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अप्रेंटिसशिप मेले में एचईजी, वर्धमान यार्न, सागर यार्न, आईडब्ल्यूआई स्टेशनरी, अनंत स्पिनिंग मिल सहित अन्य प्रसिद्ध कम्पनियां भाग ले रही हैं। इस मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक बायोडाटा की तीन प्रतियां सभी मार्कशीट की तीन प्रतियां (दसवीं से बारहवीं तक), स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट (बीए, बीकॉम, बीएससी आदि), तीन पासपोर्ट साईज फोटो और पहचान पत्र आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ लेकर ग्राम मेंदुआ भोजपुर रोड स्थित शासकीय आईटीआई मण्डीदीप में 21 अप्रैल को उपस्थित हो सकते हैं।
इस एक दिवसीय राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाईन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5  पर आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनीटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष नम्बर 0755-2985891 पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक अथवा जिले की शासकीय आईटीआई में सम्पर्क कर सकते हैं।    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------