सारस मित्र सम्मेलन 2022 का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

सारस मित्र सम्मेलन 2022 का हुआ आयोजन


कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागृह में 11 बजे से सारस मित्र सम्मेलन 2022 का किया गया आयोजन जिसका शुभारंभ कलेक्टर बालाघाट डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार तथा जी के वरकडे वन मंडलाधिकारी वन मंडल बालाघाट  की प्रमुख उपस्थिती में एवं सारस क्रेन संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत सेवा संस्था गोंदिया एवं पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट वन विभाग के सहयोग से सारस मित्र सम्मेलन का आयोजन प्रथम बार जिले में किया गया इसके पूर्व उक्त आयोजन गांेदिया जिले में ही किया जाता रहा है

 सर्व प्रथम सेवा संस्था के सदस्यो द्वारा उपस्थित अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया एवं सारस संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी एवं संरक्षण हेतु प्रशिक्षण सेवा संस्था के अध्यक्ष सावन बहेकार  द्वारा पी पी टी के माध्यम से प्रदान किया गया ।

 

बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा अपने उद्यबोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासो की प्रशंसा की एवं सारस संरक्षण हेतु किसानों और ग्रामीणों की एक जिला स्तरीय समिति बनाने एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि के माध्यम से ग्रामीणो को सारस संरक्षण कार्य में सहभागिता एवं जागरुकता लाने के प्रयास किए जाने पर चर्चा की ।

 

विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे किसानों में सारस संरक्षण हेतु जागरूकता लाने की  आवश्यकता है इस हेतु आवश्यक कदम उठाने होंगे उन्होने सारस गणना की जानकारी ली जिसमे संस्था द्वारा बताया गया कि बालाघाट में लगभग 45 से 50 सारस गोंदिया में 33 से 35 सारस एवं भंडारा में 2 सारस की उपस्थिति है एवं माह जून में सारस गणना पुनः होगी जिसमें इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है बताई गई

 

जी के वरकड़े डीएफओ वनमंडल बालाघाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि सारस संरक्षण हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा एवं सारस पक्षी या उसके अण्डे या घोसलो को नुकसान पहुचाने वाले व्यक्तियो की जानकारी दूरभाष पर वन विभाग को दे नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी 

 

डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट विवेक कुमार सीईओ एवं जी के वरकड़े डी एफओ  बालाघाट के हस्ते जिले में सारस संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 17 कृषको को सम्मानित किया गया सम्मान पाने वाले कृषक  विशाल कटरे कुंवर लाल नखाते ओंकार पारधी बसंत बोपचे ,लीलाराम टेंभरे उमेश कायदे पुष्पकुमार ऐडे जितेंद्र बिसेन चैनलाल टेंभरे नुखराम राणा संदीप राणा कमलेश पटेल रतिराम क्षीरसागर चित्रसेन पारधी ओमप्रकाश राहंगडाले रामेश्वर पारधी को प्रशस्ति पत्र एवं कृषि उपयोगी सारस मित्र किट प्रदान कर सारस क्रेन पक्षी के संरक्षण में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई एवं अपने आसपास के कृषकों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया ।

 

उक्त कार्यक्रम में सेवा संस्था से सावन बहेकार अध्यक्ष सेवा संस्था चेतन जसानी  उपाध्यक्ष अविजित परिहार सारस प्रकल्प प्रभारी अंकित ठाकुर शशांक लाडेकर कन्हैया उदापुरे दुष्यंत आकरे पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बालाघाट से नोडल अधिकारी विकास रघुवंशी सहायक नोडल रवि पालेवार एवं सदस्य अभय कोचर खगेश कावरे वारासिवनी से सिकंदर मिश्रा राजा चौरसिया अशफाक खान दिलीप राहंगडाले वन्यप्राणी प्रेमी  एवं ग्रमीण कृषक उपस्थित रहे ।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------