रायसेन, 29 अप्रैल 2022
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। रायसेन जिले से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 17100 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 8393 बालक और 8707 बालिकाएं शामिल हैं। इनके अतिरिक्त जिले के 3036 स्वाध्यायी परीक्षार्थी भी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 1865 बालक एवं 1171 बालिकाएं हैं।
जिले में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10623 है जिनमें 5759 पुरूष एवं 4864 बालिकाएं शामिल हैं। इस प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 59.19 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का प्रतिशत 54.63 एवं बालिकाओं का प्रतिशत 63.58 रहा। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 17.23 प्रतिशत रहा है। पूरक की पात्रता कुल 1913 बालक-बालिकाओं को प्राप्त हुई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.