फिल्म भूल भुलैया 2 से कियारा आडवाणी का मोशन पोस्टर हुआ आउट
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/04/Kiara.jpg)
फिल्म भूल भुलैया 2 से अब तक कार्तिक आर्यन का लुक सामने आ चुका था जिसे काफी पसंद किया गया था। अब कियारा आडवाणी के किरदार की भी झलक फैंस के लिए सामने आई है। इसमें कियारा घबराई और हैरान दिख रही हैं। तभी उनके सिर पर बड़े-बड़े और काले नाखून वाला हाथ आता है। कियारा के किरदार का नाम रीत है। कियारा ने अपने किरदार की झलक दिखाते हुए लिखा, 'मिलिए रीत से, बेवकूफ मत बनिएगा। ये स्वीट नहीं।' वहीं कार्तिक ने भी कियारा का ये मोशनल पोस्टर शेयर किया है और लिखा, 'भूल भुलैया की दुनिया में आपका स्वागत है कियारा आडवाणी। मिलिए रूह बाबा की रीत से।'
कियारा के इस पोस्ट से लग रहा है कि फिल्म में कियारा के अंदर ही भूत या आत्मा का साया होगा। खैर कहानी होगी क्या ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया है। टीजर में कार्तिक के साथ-साथ राजपाल यादव भी नजर आए थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.