मण्डला में 180 करोड़ की लागत से स्थापित होगी मेट्रेस और पिलो इकाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान से इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नालॉजिज प्रा.लि. के प्रतिनिधियों ने की भेंट
कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में निवेश के लिए आ रही औद्योगिक इकाइयों को हर-संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज मंत्रालय में मेसर्स इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नालॉजिज प्रायवेट लिमिटेड के चेयरमेन और मेनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल गौतम तथा ग्रुप के सीएफओ श्री निखिल दाते ने भेंट कर निवेश संबंधी चर्चा की। इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नालॉजिज मध्यप्रदेश में 180 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। इससे लगभग 150 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। यह कम्पनी देश की पॉलीयूरेथेन फोम निर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कम्पनी है। कम्पनी द्वारा स्लीपवेल ब्रांड में सामग्री का निर्माण किया जाता है। समूह की भारत में दस तथा आस्ट्रेलिया और स्पेन में एक-एक इकाई कार्यरत है। औद्योगिक समूह प्रदेश में मेट्रेस,फोम किल्ट रोल्स, पिलो आदि की उत्पादन इकाई स्थापित कर रहा है। मण्डला जिले के मनेरी स्थित इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में समूह को 29 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.