104 अमृत सरोवरों का निर्माण मिशन मोड में किये जाने के निर्देश ठेकेदारो से जेसीबी मशीन का तालाब निर्माण कार्य में लिया जा रहा सहयोग
Type Here to Get Search Results !

104 अमृत सरोवरों का निर्माण मिशन मोड में किये जाने के निर्देश ठेकेदारो से जेसीबी मशीन का तालाब निर्माण कार्य में लिया जा रहा सहयोग




104 अमृत सरोवरों का निर्माण मिशन मोड में किये जाने के निर्देश

ठेकेदारो से जेसीबी मशीन का तालाब निर्माण कार्य में लिया जा रहा सहयोग

     कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले में 104 अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य मिशन मोड में करने के निर्देश दिये है। इन तालाबों का कार्य वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पहले पूर्ण किया जाना है। इन तालाबों के निर्माण के लिए शासकीय कार्यों के ठेकेदारों से जनसहयोग के रूप में उनकी जेसीबी मशीनों का उपयोग मिट्टी की खुदाई के लिए किया जा रहा है।

     जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम चकाहेटी, आगरवाड़ा, गोरेघाट, खमरिया, जनपद पंचायत खैरलांजी के चिखला, एरवाघाट, साल्हेबर्डी, जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम रेंगाझरी, कायदी, सावंगी, पिपरिया, अंसेरा, लांजी के उमरी, टेकेपार, आवा, पिंपलगांव खुर्द, वारी, किरनापुर के भानपुर, गोदरी, वारा, जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम अमेड़ा, बैहर के सिजोरा आदि ग्रामो में स्थानीय ठेकेदारो के जनसहयोग से तालाब निर्माण का कार्य जेसीबी मशीन से प्रारंभ किया गया है।  

     उल्लेखनीय है कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण की इस मुहिम में जिले के ठेकेदार बढ़ चढकर आगे आ रहे है एवं सर्व कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री स्थानीय ठेकेदारो से समन्वय कर सरोवर निर्माण स्थल पर जेसीबी मशीन उपलब्ध करा रहे है। जिसकी निरन्तर मानिटरिंग सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार द्वारा की जा रही है ताकि  तालाब निर्माण में किसी प्रकार की समस्या न हो।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------