कलेक्ट्रेट में कराया गया 04 जोड़ों का विवाह
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने 21 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 04 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बालाघाट बुढी वार्ड नं 12 निवासी 32 वर्षीय भीमलेश भोंडे एंव वार्ड नं-01 ढीमरटोला निवासी 25 वर्षीय श्रद्धा सहारे , तिरोडी तहसील के ग्राम मोहगांव नांदी के निवासी 22 वर्षीय सागर गोनेकर एवं तिरोडी तहसील के ग्राम परसवाडाघाट निवासी 19 वर्षीय दिव्या बुडेकर, भोपाल अजन्ता कॉंपलेक्स इंद्रपुरी निवासी 28 वर्षीय हितेश भगत एवं वारासिवनी तहसील के ग्राम पिपरिया भांडी निवासी 28 वर्षीय मीना मेश्राम, वारासिवनी तहसील ग्राम चंगेरा निवासी 21 वर्षीय राज कामडे एवं लालबर्रा तहसील के ग्राम गर्रा वार्ड नं-18 की निवासी 19 वर्षीय रागिनी सिलेकर ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
21 अप्रैल 2022 को अपर कलेक्टर कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम के समक्ष 04 जोडों के वर एवं वधु ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह की बधाई दी ।


Please do not enter any spam link in the comment box.