नई दिल्ली। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन अब देश दुनिया का ही मुद्दा नहीं रहा बल्कि स्थानीय स्तर पर भी खासा प्रभावी हो रहा है। दिल्ली एनसीआर की ही बात करें तो यहां सर्दीगर्मी और बारिश. सभी कुछ तेजी से बदल रहा है। गर्मी लगातार लंबी हो रही है तो सर्दी एवं बारिश भी हर साल रिकार्ड तोड़ रही हैं। आखिर किस तरह बदल रही है यहां की फिजा और निकट भविष्य में और क्या- कुछ नजर आ सकता है

 ऐसा ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहा है। अभी तो दिन में ही अधिक गर्मी रहती हैआने वाले सालों में रात को भी बढ़ेगी। इसकी वजह यह कि दिल्ली एनसीआर में शहरीकरण जिस तेजी से हो रहा हैउससे सूर्य की गर्मी रात को भी ऊपर की तरफ नहीं जा पा रही है। वह कंकरीट एवं निर्माण की वजह से धरती में ही ट्रैप होकर रह जाती है। इसीलिए रात में भी दिल्ली एनसीआर की सतह का तापमान उतना कम नहीं हो रहा जितना होना चाहिए। जबकि खुले व ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी पेड़ों के जरिए ऊपर की तरफ बढ़ती है और धरती की सतह रात में ठंडी होने लगती है।