बस्ती । भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव एवं मुण्डेरवा गन्ना समिति के निवर्तमान चेयरमैन दिवान चन्द पटेल ने पूर्वान्चल के किसानों, मजदूरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर बदलाव के लिये मतदान किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दिवान चन्द पटेल ने कहा कि भाकियू ने बदलाव का आवाहन करते हुये भाजपा को सबक सिखाने का आवाहन किसानों, मजदूरो, नौजवानों, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्गो से किया था। बस्ती मण्डल में 3 मार्च को मतदान के दिन बूथों पर बदलाव का असर दिखा और किसानों, मजदूरों के मुद्दे हाबी रहे। कहा कि भाकियू का आन्दोलन थमने वाला नहीं है, यदि आश्वासन के अनुरूप दो माह के भीतर गोविन्दनगर सुगर मिल पर गन्ना किसानों, श्रमिकों का लगभग 62 करोड रूपया व्याज समेत भुगतान न हुआ तो भााकियू आन्दोलन छेड़ेगी।
भाकियू प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने कहा कि मतदान के दौरान दिल्ली की सरहद पर 13 माह तक चले आन्दोलन की गूंज रही और लगभग 700 किसानों की शहादत और भाजपा के जुल्म को याद कर लोगों ने मतदान किया। दावा किया कि 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जायेगी। मंहगाई, बेरोजगारी, छुट्टा पशुओं, भ्रष्टाचार, उत्पीडन आदि के मुददों ने लोगों को बदलाव के लिये मतदान हेतु प्रेंरित किया। इसका असर बूथों पर साफ दिखाई पड़ा।
Please do not enter any spam link in the comment box.