एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय
सांचेत टीएलएम मेले का शुभारंभ सरपंच देवकिशन शर्मा द्वारा शाला प्रभारी के एस राठौरिया जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया एवं दीपक शाक्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया
मेला में शिक्षकों ने दिखाए हुनर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में 7 मार्च को जन शिक्षा केंद्र स्तरीय टीएलएम मेला लगा। शिक्षकों ने विभिन्न विषयों के कई अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन कर मन मोह लिया। स्टाल पर लगे शिक्षण अधिगम सामग्री का अतिथियों ने निरीक्षण कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की मेहनत को सराहा।
टीएलएम मेला में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के 20 स्कूलों ने भाग लियाा। शिक्षकों ने विभिन्न विषयों की अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए कई उपकरणों का प्रदर्शन कियाा। वहीं कोरोना जागरूकता के संदर्भ में भी कई अध्ययन सामग्रियों का प्रदर्शन कियाा।
प्राथमिक स्तर पर गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं अन्य विषयों की अवधारणा को बताने के लिए वच्चों द्वारा स्यंम निर्माण की सामग्री लेकर पहुंचे।
शिक्षकों ने बताया कि अपने सामग्रियों के माध्यम से ऐसा प्रयास करते हैं कि छात्रों में जल्द से जल्द विषय की समझ बने। सामाजिक जागरूकता के अलावा कलात्मक शिक्षा की रुचि भी उनमें विकसित करने का प्रयास करते हैं। इन सामग्रियों की मदद से छात्रों में विविध स्तर पर सीखने की ललक पैदा होती है और इसका कलात्मक विकास कर सकते हैं। जिसमे निर्णायक मंडल में सांचेत सरपंच देव किशन शर्मा जन शिक्षा केंद्र प्रतिनिधि करण सिंह राठौरया वरिष्ठ अध्यापक , एसएमसी अध्यक्ष तरण सिंह बघेल, श्रीमती मंजू रैकवार वरिष्ठ अध्यापक उमेश साहू वरिष्ठ अध्यापक, द्वारा निर्णय लेकर
गणित में प्रथम स्थान ऋषि का साहू निसद्दी खेड़ा द्वितीय स्थान शुभी बघेल डावर तृतीय स्थान राजा केवट धनश्री
विज्ञान विषय में प्रथम स्थान श्याम चिड़ार कांठ, द्वितीय स्थान राधिका बघेल डावर तीसरा स्थान सुरेंद्र बंशकार कांठ,
प्रथम स्थान हर्षिता बघेल डाबर द्वितीय स्थान किरण बाल रूपी रोशनी अन्डोल, तृतीय स्थान कुमारी कनक सोनकच्छ साथ मे स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.