कटनी (10 मार्च)- राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/सचिव दिनेश कुमार नोटिया के दिशा-निर्देशन में 12 मार्च 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने तथा अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभांवित कराये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर नेशनल लोक अदालत के आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।इसी जागरुकता अभियान के तहत आज गुरुवार को को प्रचार वाहन के माध्यम से नेशनल लोक अदालत से संबंधित ऑडियों क्लीपिंग का प्रसारण कर लोक अदालत के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ से आमजनों को जागरूक किया किया गया। पीएलव्ही मनीषा प्यासी, मोनिका जैन एवं सुनीता केवट द्वारा प्रचार वाहन से कटनी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कराये जाने पर प्राप्त होने वाली छूट से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही नेशनल लोक अदालत से संबंधित पम्पलेट्स का भी वितरण किया गया।
नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर प्रचार वाहन के माध्यम से किया जा रहा प्रचार-प्रसार पैरालीगल वालेंटियर्स विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को कर रहे हैं जागरूक
शनिवार, मार्च 12, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.