भिलाई। इस्पात संयंत्र के भीतर अब वाहनों से कर्मचारी अथवा अधिकारी की पहचान हो सकेगी। संयंत्र प्रबंधन ने सभी कर्मचारी व अफसरों से उनके द्वारा ड्यूटी में लाए जाने वाले वाहनों की जानकारी बतौर घोषणा पत्र के रूप में मांगा है।
इसमें वे अधिकतम पांच ऐसे वाहनों का नंबर सहित अन्य जानकारी दे सकेंगे जिनसे वे ड्यूटी आते हैं। इसके पीछे प्रबंधन की मंशा सुरक्षा कारणों को लेकर तो है ही इसके अलावा संयंत्र के भीतर यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी स्थिति में वाहनों के आधार पर कर्मचारी अधिकारी को चिन्हित करने के अलावा उन पर कार्रवाई भी की जा सकेगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समय समय पर उठते सवालों के बीच प्रबंधन से सख्त करने में लगा हुआ है। एक ओर जहां संयंत्र के हर गेट पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस लगाने की तैयारी में प्रबंधन है।
Please do not enter any spam link in the comment box.