शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष ग्राम बोदा में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य था A जिसके प्रत्येक दिवस एक विशेष विषय अंतर्गत जैसे, चलो चलें हम पेड़ लगाएं, बचपन की किलकारी, पहला सुख निरोगी काया, बिन पानी सब सून, देश मेरा रंगीला विद्या परम भूषणम के माध्यम से जन जागरूकता स्वच्छता एवं बाल संरक्षण अभियान चलाया गया।शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाठे, डॉ आशा गोहे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पलता कमलेशिया, डॉ योगेश विजयवार, जिला संगठक श्री कृष्णा पराते, डॉ शाजिया तबस्सुम, डॉ प्रतिमा बिसेन, सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष श्री राजेश गोमसे जी की उपस्थिति में किया गया। शिविर में प्रतिदिन निर्धारित विषय अनुसार छात्राओं ने गांव में वृक्षारोपण एवं संरक्षण अभियान चलाया और ग्राम वासियों को एक-एक पौधा गोद दिया ताकि वे उसका सदा संरक्षण करें। बौद्धिक सत्र में जैविक खेती मृदा परीक्षण वर्मी कंपोस्ट की तकनीकी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। छात्राओं द्वारा बाल संरक्षण अभियान, चौपाल एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्राम वासियों स्कूल के विद्यार्थियों को बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे बाल लैंगिक शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी,भिक्षावृत्ति पर लोगों को जागृत किया। महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु रैली परिचर्चा व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।शिविर के चतुर्थ दिवस की थीम पहला सुख निरोगी काया के तहत राष्ट्र सेवकों ने गांव का स्वास्थ्य सर्वे किया और लोगों को विभिन्न घातक रोगों के बारे में जानकारी दी। इसी दिन ग्राम वासियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया और उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया। गांव के 56 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत शिविर में दवा पिलाई गई । शिविर के माध्यम से कुल 325 घरो का सर्वे कार्य किया गया । बौद्धिक सत्र में एड्स जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। शिविर के पांचवे दिन परियोजना कार्य में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया एवं संपूर्ण गांव की सफाई और नालियों की सफाई की। छठवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देश मेरा रंगीला का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा द्वारा भारतीय संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन किया साथ ही कार्यक्रम में गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई।शिविर के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे जिनके माध्यम से छात्रों एवं ग्राम वासियों के बीच बौद्धिक चर्चा का आयोजन किया गया।शिविर समापन के दिवस इस सत्र के शिविर के सबसे प्रमुख उद्देश्य गांव में निशुल्क पुस्तकालय की स्थापना का कार्य संपन्न किया गया जिसके माध्यम से गांव के गरीब छात्र निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर लाभान्वित हो पाए। पुस्तकालय की स्थापना में मंडल अध्यक्ष श्री राजेश गोमसे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुस्तकालय का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गौरीशंकर बिसेन जी अध्यक्ष मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, माननीय श्रीमती रेखा बिसेन जी जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे, डॉ आशा गोहे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पलता कमलेशिया,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ योगेश विजयवार, डॉ प्रतिमा बिसेन, डॉ शाजिया तबस्सुम, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर समापन अवसर पर अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन शिविर नायिका कु. आकाक्षा पटले द्वारा किया गया व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पलता कमलेशिया द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । समापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और स्कूली बच्चे उपस्थित थें ।
Please do not enter any spam link in the comment box.