एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय
महान क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व शिवराम हरि राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित किए । स्वयंसेवकों द्वारा चित्र बनाए गए, नारे , कविता ,देश भक्ति गीत गाए गए और शहीदों की कुर्बानी को याद किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती शोभा जैन के द्वारा शहीदों केे आदर्शों को आत्मसात करने की सलाह दी गई । प्रोफेसर नीता खरे ने कहा कि राजगुरु व सुखदेव जैसे नौजवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता , आज के नौजवान इन से प्रेरणा ले । कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में शामिल रहे - श्रीमती कुषम पांडे मैम , श्रीमती संगीता जैन मैम
विकास शर्मा ,कामिनी प्रजापति, स्वाति माझी , रोनक सूर्यवंशी , हेमराज अहिरवार, अमन साहू , छवि वर्मा , , शिल्पा ,संस्कृति श्रीवास्तव, पूजा मांडलीय, भारती अहिरवार , खुशबू शर्मा ,सोनम तोमर , अंकित सहेले , कृष्ण कुमार सूर्यवंशी , रितिक राय , रवि, शिवानी शर्मा _कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयश्री बोराना_जिला संगठक - डॉ प्रवीण कुमार जगा
Please do not enter any spam link in the comment box.