कटनी (2 मार्च)- यूक्रेन में फंसी कटनी की छात्रा सुनिधि सिंह बुधवार को सकुशल वापस कटनी पहुंच गई हैं। सुनिधि सिंह रोमानिया में भारतीय दूतावास के संपर्क में आई। जिसके बाद अन्य छात्रों के साथ दिल्ली लाया गया। दिल्ली से सुनिधि फ्लाइट से जबलपुर पहुंची। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम के साथ सुनिधि फिर सड़क मार्ग से कटनी आई है।
सुनिधि की वापसी पर सांसद खुजराहो तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने वीडियो कॉल से सुनिधि से बात की और सुनिधि से कुशलता पूर्वक वापस पहुंचने के संबंध में जानकारी ली। कटनी पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से सुनिधि से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार द्वारा युक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके बाद विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने भी सुनिधि तथा सुनिधि के परिजनों से मुलाकात की।
सुनिधि ने कहा कि वो वापस अपने घर लौट कर काफी खुश है। सुनिधि ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत सरकार के वापस लाने के प्रयासों की काफी सराहना की है।
उल्लेखनीय है कि कटनी के गर्ल्स कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हेमलता सिंह की बेटी सुनिधि सिंह युक्रेन के टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। इस साल उसका यह तृतीय वर्ष है। वह 2019 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी और टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में एडमीशन लेकर यूक्रेन में हाउस नंबर 13, स्ट्रीट रसका बिलिं्डग 7 टर्नोपिल सिटी में भारत की ही दो अन्य छात्राओं के साथ एक मकान में किराए से रह रही थी। इस बीच रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया। इसके बाद से ही छात्रा की मां काफी डरी हुई थी। सुनिधि के वापस आने पर उसकी मां की परेशानी भी खत्म हो गई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.