कटनी (2 मार्च)- मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने आधारकाप वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 12 में 4 सीमेन्ट कांक्रीट सड़कों का भूमिपूजन किया। चारों सड़कों का निर्माण लगभग 16 लाख रुपये की राशि से होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान संबंधित वार्ड सहित नई बस्ती के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सावरकर वार्ड में संतनगर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन सीमेंट कांक्रीट सड़क और आधार काप में निर्मित डामरीकृत सड़क के लिये क्षेत्र के नागररिकों ने विधायक श्री जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान क्षेत्र में पानी की निकासी एवं स्ट्रीट लाईट की समुचित व्यवस्था के लिये विधायक श्री जायसवाल ने नगर निगम कटनी के अधिकारियों को शीघ्रता से कार्यों को प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। विधायक श्री जायसवाल द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान आधारकाप निवासी कल्याण बहन के पुत्र की शिक्षा, आवास की सुविधा और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.