जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये किया गया सम्मनित
Type Here to Get Search Results !

जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये किया गया सम्मनित


कटनी (14 मार्च)- नेहरु युवा केंद्र कटनी के तत्वाधान में जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन गतदिवस रविवार को कटनी आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति प्रधान ममता पटेल एवं सहायक कलेक्टर अंजली रमेश मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम में जिले से सभी छः विकासखंड रीठीकटनीविजयराघवगढ़बडवाराबहोरीबंदएवं ढीमरखेड़ा से आए युवक-युवतियों ने सहभागिता की।

            कार्यक्रम का स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र कटनी कु. कीर्तिका कुहर ने कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी प्रदान की। श्रीमती पटेल ने नेहरु युवा केंद्र कटनी द्वारा वर्षभर जागरूकता एवं युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु की गई गतिविधियों की सफलता के लिये प्रशंसा करते हुये बधाई दी। सहायक कलेक्टर अंजली रमेश ने युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं महिला सशक्तिकरण सम्बंधित विचार साझा किये।

             इस अवसर पर सत्र 2021-22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कु. सोनाली ताम्रकारराष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रीठीअशोक चौहान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कटनीकु. आस्था त्रिपाठी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ढीमरखेड़ा को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के दो विकासखंड कटनी एवं ढीमरखेड़ा में दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक संचालित किये गये सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं अन्य दो विकासखंड क्रमशः रीठी एवं विजयराघवगढ़ में दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक संचालित किये गये ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिये सम्बंधित प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

            कार्यक्रम में नई शिक्षा नीतिपोषण अभियानआयुषमान भारत योजनाजल संरक्षणएवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में सम्बंधित स्रोत्र व्यक्ति डॉ. माला उपाध्याय प्राध्यापकशैली तिवारी महिला बाल विकास विभागसुभद्रा सोनीरजनीश कुमार अहिरवार पी. एच. ई.रणजीत सिंह गौतम जिला उद्योग-व्यापर केंद्र ने युवाओं को जानकारी दी।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------