प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत करें। कई बार धनराशि के अभाव में व्यक्ति अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाता। ऐसे ही जरूरतमंद व्यक्तियों, परिवारों के पक्के घर के सपने को साकार कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना। रायसेन जिले की गैरतगंज जनपद के ग्राम हरदौट निवासी श्री गेंदालाल भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिला है। श्री गेंदालाल अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कच्चे घर में रहने में बहुत परेशानी होती थी। बरसात के मौसम में तो कई रातें जाग-जागकर गुजारनी पड़ी है। उन्हें लगता था कि पक्के घर का सपना, सपना ही रह जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आवास योजना योजना (ग्रामीण) की मदद से उनका पक्के घर का सपना पूरा हो गया है। श्री गेंदालाल अब अपने परिवार के साथ अपने पक्के घर में सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं होती, तो उनका पक्के मकान का सपना साकार नहीं हो पाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हितग्राही को एक लाख 20 हजार रू की राशि प्रदान की जाती है जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.